जाति धर्म का बन्धन तोड़ हुए एक दूजे के पुलिस चौकी में हुई शादी
रसूलाबाद कानपुर देहात, सतेन्द्र द्विवेदी। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी से प्रेमी युगल घर से मौका पाकर भागने की फिराक में थे तभी लड़की पक्ष को भनक लगते ही उन्होंने नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर चौकी पहुंची वहां पर पहले लड़का अपने आपको नाबालिक का हवाला देकर बचने का नाटक करता रहा लेकिन प्रेमिका के आगें उसकी एक न चली और वही कहिंजरी चौकी में ही भगवान को साक्षी मान कर खुशी खुशी एक दूसरे ने जयमाल डाल जीवन भर साथ रहने का लिया संकल्प लिया।
आपको बताते चले गोविंद पुत्र अनिल निवासी भिमान चोरी चुपके मिलना जुलना करीब 6 महीने से चल रहा था दोनो ही परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी और एक दूसरे ने जीने मरने की कसमें खाईं लेकिन जाति धर्म को आड़े देख दोनों प्रेमियों ने घर से भागने का मन बना लिया और प्रेमिका के घर वालों को भनक लगी तो चौकी कहिंजरी फोन कर दिया जिससे दोनों पकड़ कर थाने आये जिसमे गोविंद अवस्थी प्रेमी ने पहले तो अपना प्रेम बताने से इंकार करता रहा लेकिन प्रेमिका साधना कमल के आगे एक न चली आखिर में साधना की साधना काम आई और प्रेमिका के समझाने पर दोनों राजी हो गए वहीं सैकड़ों लोगों के सामने एक दूसरे ने मंदिर में वरमाला माला डाल कर साथ रहने की बात कही मौजूद लोगों ने पजिनों भी प्रेमी प्रेमिका को अपना आशीर्वाद दिया।