हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के सरगना को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार किया है और इन्हें हत्या की योजना में विफल करने में भी सफलता प्राप्त हुई हैं तथा इनसे अवैध शराब व हथियार भी बरामद किये हैं।पुलिस कार्यालय पर आज उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम को मिली सूचना के आधार पर गांव कुण्डा (बरवाना) में संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबार के सरगना भूरा उर्फ अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र जादौन व आशीष पुत्र रनवीर निवासीगण गांव कुन्डा बरवाना को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्तगण से की गयी पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह लोग एक व्यक्ति से रंजिश मानते हैं। उसी की हत्या के लिए तीन-चार दिन से योजना बना रहे थे। इन्हें आशंका थी कि वह इनकी मुखबरी करता है। गिरफ्तार अभियुक्त भूरा उर्फ अरविन्द ने बताया कि आज घटना न होती तो एक दो दिन में हाथरस जंक्शन थाने से जिस मुकदमे में वांछित हूँ। उसमें हाजिर होकर जेल चला जाता। उन्होंने बताया कि अरविन्द ने यह भी बताया कि नकली शराब का कारोवार करता हैं तथा उक्त लोगों का आपराधिक इतिहास है।उक्त खुलासा टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी के.पी. सिंह, एसओजी प्रभारी महेशचन्द यादव, एसआई कमल सिंह व चन्द्रपाल, सिपाही प्रेमनाथ, अजय कुमार, जगदीश सिंह, संदीप राघव, भूपेन्द्र सिंह, गिरीशचन्द्र, वीरेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, नागेन्द्र, विनय कुमार व सर्विलांस के सचिन शामिल थे।