जनता व पुलिस के साथ करायेगे संवाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। थाना दक्षिण व रामगढ़ में शनिवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डा. अरूण कुमार द्वारा डिजिटल वालंटियरों के साथ बैठकर पुलिस के साथ मित्रता का भाव, पुलिस की सहायता जनता के बीच सम्मान सम्बन्धित बातों को समझाने का कार्य किया गया।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया जो लोग अपराध मुक्त है। जनता के बीच जिनकी अच्छी पकड व पहचान है। ऐसे लोगों को पुलिस के साथ मित्रता का कार्य कराने के लिए मोटीवेट किया जा रहा है। जनता व पुलिस के मध्य मोटीवेट का कार्य वालंटियरों द्वारा कराया जायेगा। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस व जनता के बीच सब सीधा संवांद होगा तो अपनी बात एक दूसरे से कहने में परेशानी का सामना नहीं होगा। सत्य अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी निर्दोष लोगो को परेशान नही कर सकेंगे। कभी कभी मुख्य आरोपी की जगह गलत व्यक्ति के साथ भी कार्यवाही हो सकती है। बैठक के दौरान पार्षद विधाराम शंखवार, प्रवीन कुमार शर्मा, नाजिम रसुल, विजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, राकेश मोहन जैन, राजेश दुबे, प्रवीन अग्रवाल, हरी सिंह शंखवार उदयभान सिंह चित्तोडी आदि मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों में थाना प्रभारी दक्षिण, उनि ओमपाल सिंह, प्रदीप आदि थे।