फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और मंहगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में नालबंदान चैराहे पर गैस सिलेंडरों को लेकर युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुये सरकार विरोधी नारे लगाते हुये केंद्र सरकार के विरूद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेसी अध्यक्ष गुलाम जीलानी और हाजी नसीर अहमद ने कहा कि गैस सिलेंडर पर सरकार ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर जन विरोधी कार्य किया है। सरकार के इस कदम से ग्रहणियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सरकार सिलेण्डर पर बढ़े हुये दाम तुरन्त वापस लेने चाहिये। चांद कुरैशी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से दिनोंदिन मंहगाई बढ़ रही है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनहित में सरकार को पेट्रोल के दाम 40 रूपये पर करने के प्रयास करने चाहिये। प्रदर्शन करने वालों में आजम इरफान, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सर्वपती शिवा सैनी, अंकुश गुप्ता, डा. कालीचरन, आरके चित्तौड़िया, मुहम्मद सलीम सिद्दीकी, अलीम खां, डा. कमरूल जमा बाॅबी, इमरान कुरैशी, आजम इरफान, हसन सिद्दीकी, इब्नेहसन अंसारी, मौहम्मद इसरार, कल्लू अंसारी, शकील कुरैशी, मौहम्मद आमिर, बली अख्तर, मौहम्मद अफसर खान, मौहम्मद आदिल, कमालुद्दीन, जाविद अंसारी आदि मौजूद रहे।