विकास कार्यो को लेकर रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण कर रहे हैं अनशन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा। अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने सुनवाई न होने तक अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण न्यू भक्ति गढ़ी रोड पर पांच दिन से अनशन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल किए जाने के बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में अस्पताल, सड़क, बिजली और पानी की समस्या है। गांव के बाहर लगी पानी की टंकी कई वर्षो से सफेद हाथी बनी खड़ी है। सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। आने-जाने का कोई सुगम मार्ग नहीं है। अनशन शुरू हुए पांच दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी समस्या सुनने के लिए नहीं आया। जब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं होगा। तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में रामप्रकाश कुशवाह, राधाकृष्ण, डाॅ. आरपी नागर, राकेश शर्मा, पूरन सिंह, बृजमोहन जाटव, विनोद कुमार, जगदीश सिंह, मंगल सिंह, राजेश देवी, द्रोपदी देवी, शिवानी, सुभाष यादव, आशा देवी, विजय लक्ष्मी आदि हैं।