Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया

गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया

कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन द्वारा साहित्यकारों को सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कल शाम गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी नई दिल्ली एवं ’कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन, नोएडा’ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी भवन, नई दिल्ली में स्थापना दिवस काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जाने माने साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गजल संकलन का भी विमोचन किया गया।
समारोह में हिंदुस्तान के प्रसिद्ध शायर एवं स्वतंत्रा सेनानी पं आनंद मोहन जुत्शी उर्फ़ गुलज़ार देहलवी रहे। वरिष्ठ साहित्यकार बालस्वरूप राही ने समारोह की अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि आकाशवाणी के भूतपर्व उप महानिर्देशक लक्ष्मी शंकर वाजपयी जी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उर्मिल सत्यभूषण,आगमन के संस्थापक पवन जैन, वरिष्ठ शायर डॉ क़ाज़ी तनवीर एवं प्रतिष्ठित शायर जनाब हसन काज़मी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर जनाब ख़ुमार देहलवी एवं डी डी ऐ के निर्देशक सुरेश कुमार ने समारोह को गौरवान्वित किया।
समारोह का शुभारम्भ कवयित्री ममता मधुर द्वारा के मधुर कंठ द्वारा माँ शारदे की वंदना से हुआ इस अवसर पर कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन की ओर से नव गठित यू ट्यूब चैनल ’कायाकल्प साहित्य’ का मुख्य अतिथियों द्वारा उद्दघाटन किया गया।
समारोह में गुनगुन आटर्स एन्ड कल्चरल सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन एवं वंशिका गुनगुन द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती उर्मिल सत्यभूषण को गुनगुन साहित्य शिखर सम्मान 2018 एवं गीतकार डॉ अशोक मधुप को गुनगुन साहित्य गुरु सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक मधुप द्वारा अपनी टीम सर्वश्री डॉ अरुण सागर, मित्र शर्मा ममता मधुर, कमल धमीजा, डॉ तूलिका सेठ, कीर्ति रत्न, शैलजा सिंह, एम् एल गर्ग, डॉ नरेंद्र कुमार आदि के साथ बाल स्वरूप राही एवं डॉ क़ाज़ी तनवीर को काया कल्प साहित्य शिरोमणि सम्मान 2018 सर्वश्री हसन क़ाज़ी, खुमार देहलवी एवं डॉ मीना नकवी को काया कल्प साहित्य भूषण सम्मान 2018 तथा सुश्री ममता किरण, सुश्री मनीषा जोशी एवं गोपाल केशरी को काया कल्प साहित्य श्री सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया।
समारोह में आद्वितीय प्रकाशन नोएडा द्वारा वाराणसी से पधारे गज़लकार गोपाल केशरी के सद्द्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ग़ज़ल केशरी का अतिथियों द्वारा भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने पुस्तक पर अपने विचार रखे तथा कृतिकार गोपाल केशरी को शुभ कामनाएं एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर देश के कोने कोने से पधारे प्रतिष्ठित कवि .कवियत्रियों एवं शायरों ने अपने गीतों गजलों एवं कविताओं से रंग बिखेरे एवं श्रोताओं का मनोरंजन किया। जिनमे असलम बेताब, जावेद अब्बासी, जगदीश मीणा, संजय कुमार गिरि, शुष्मा शैली, खेराबादी जी, अनिल मीत, अजय अश्क, आरिफ देहलवी और प्रेम सागर रहे।
समारोह का मंच सञ्चालन प्रतिष्ठित गज़लकार डॉ अरुण सागर एवं कवियत्री सुश्री कीर्ति रत्न ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया
अंत में सुनील कुमार सुमन ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।