इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में लूट ओर चोरी की बढ़ते मामले को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर 3 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि कुछ चोर चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए जा रहे है। तभी सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नुमाइश चौराहे पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया एक वाहन चोर चेकिंग को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 लग्जरी कार भी बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभन्न थानों में लूट के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।