शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के जुगराजपुर गांव में सामुदायिक सेवा केंद्र बनेगा इससे पहले सीएचसी मरहताबाद में प्रस्तावित हुई थी। लेकिन आवागमन की सुगमता को देखते हुए यह तब्दीली की गयी। करीब पांच करोड़ की लागत से जुगराजपुर में सीएचसी निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इसकीआधारशिला रखेंगे। करीब दो वर्ष पहले जुगराजपुर शिवली ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लिए जगह का चयन किया गया था उसके बाद मरहमताबाद कर दिया गया था। लेकिन पूनः से जुगराजपुर शिवली में सीएचसी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया सीएचसी के बनने के बाद मरहताबाद मैथा तहसील में स्वास्थ केंद्र हो जाएगा। जुगराजपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनने पर ग्रामीणों की खुशी देखने को मिली ग्राम प्रधान अन्नू वाजपई ने खुशी जताया, सीएचसी के बनने से देवीपुर, सहानी अलमास, काशीपुर, कारी, कलवारी आदि गांवों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सीएमओ हीरा सिंह ने बताया कि स्वास्थ केंद्र काम शुरू शीघ्र हो जाएगा।
जुगराजपुर शिवली में बनने वाली सीएचसी का शिलान्यास स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे। सीएमओ हीरा सिंह ने शनिवार को बताया कि 29 अक्टूबर को स्वास्थ मंत्री सामुदायिक सेवक केंद्र की आधारशिला रखेंगे।