फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हाशिम फिरोजाबादी के साथ मारपीट व ज्वलनशील पदार्थ डालने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही गयी थी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि विगत दिन हाशिम फिरोजाबाद हस्य कवि पुत्र शरीफ निवासी राही नगर थाना रसूलपुर 19 अक्टूबर 2018 की रात्रि में नाले की पुलिया के समीप खडा था। उसी दौरान सैफ, मुसैफ सनी पुत्रगण बकार सकलैन पुत्र जहीर उर्फ चमन, अच्छे दाढ़ी वाला से किसी बात को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। उसी दौरान सैफ ने ज्वलनशील पदार्थ फैक कर हाशिम को घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने झुलसे हाशिम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां उसका डाक्टरी परीक्षण करसया। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के आधार पर धारा 326 ए को बढ़ाते हुए धारा 147. 324.323.504. आदि में अभियोग दर्ज करते हुए सैफ मुसैफ सनी को विगत रात्रि में नगला बरी चौराहा से गिरफ्तार करने के बाद आज जेल भेजने की कार्यवाही की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर वीरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह का0 विजेन्द्र सिंह कांस्टेबल गीतमसिंह आदि थे। वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार भी मौजूद रहे।