Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

इटावा, राहुल तिवारी/डॉ एसबीएस चौहान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज लवेदी में कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाले योग्य योगा शिक्षकों ने कार्यकर्ताओं को कुशल प्रशिक्षण दिया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ संचालकों के अनुसार जनपद इटावा के श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज लवेदी में स्थान चयनित किया गया था जिसमें ग्रामीण अंचलों और नगर क्षेत्रों के प्रशिक्षणार्थी आए और उन्होंने योग्य योगा शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण 13 अक्टूबर सांयकाल से प्रारंभ हुआ था जो 21 अक्टूबर की सुबह कुशलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न अंचलों से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र निर्माण के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से दक्ष किया गया। इस चले कार्यक्रम के दौरान बंटू चौहान का सहयोग अग्रणी रहा। डॉ पुत्तू लाल शर्मा के द्वारा स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य की मुस्तैद देखभाल की जाती रही महेवा खंड के कार्यवाहक श्री विमल तिवारी, वेद प्रकाश, रविंद्र कुशवाहा, आलोक तिवारी व अमिताभ तिवारी के साथ विद्यालय के प्रबंधक अमित चौबे व उनके सहयोगी स्टाफ ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपना पूरा सहयोग व समर्थन दिया।