Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 धान खरीद व्यवस्था सम्बन्धी विवरण सीडीओ ने की समीक्षा

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 धान खरीद व्यवस्था सम्बन्धी विवरण सीडीओ ने की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान खरीद के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद की अवधि 01 नवम्बर,2018 से 28 फरवरी 2019 तक निर्धारित है। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीद वर्ष 2018-19 हेतु धान कामन का समर्थन मूल्य 1750/-एवं धान ग्रेड‘ए‘ का समर्थन मूल्य 1770/-प्रति कुन्तल है। कृषकों को धान के मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से कराया जायेगा। क्रय केन्द्र प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक खुले रखे जायेंगे। जनपद मंे विभिन्न क्रय एजेन्सियों-खाद्य विभाग के 08, पी0सी0एफ0 10, यू0पी0एग्रो 02, कर्म0क0नि0 04, यू0पी0पी0सी0यू0 08 व भा0खा0नि0 के 01 कुल 33 धान क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं तथा एन0सी0सी0एफ0 व नैफेड के 07 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि जनपद हेतु धान क्रय का कार्यकारी लक्ष्य 93700.00 मी0टन निर्धारित है।
मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि धान की बिक्री हेतु कृषकों को पंजीयन विभागीय पोर्टल fcs.up.nic.in पर कराना अनिवार्य है। यह पंजीयन कृषक स्वयं जनसूचना केन्द्र्र, इण्टरनेट कैफे के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अतिरिक्त मण्डी समिति के माध्यम से एवं कृषि विभाग के सहयोग से कृषकों को एस0एम0एस0 द्वारा कराया जाये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद मंे अब तक 2620 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमे कुल पंजीकृत गाटा 17874 के सापेक्ष 5521 गाटों का सत्यापन उप जिलाधिकारी की लाॅगिन आईडी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मण्डी समिति द्वारा क्रय केन्द्रों पर सुख-सुविधा, छलना, पंखा, बिनोइंग फैन, इलेक्ट्रानिक काॅटा, नमी मापक यंत्रों आदि की समुचित व्यवस्था कराया जाना है। मण्डियों समितियों से अच्छी गुणवत्ता के नमी मापक यन्त्र व पैडी क्लीनर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। मण्डी समिति द्वारा क्रय सत्र के दौरान खराब इलेक्ट्रानिक काॅटों को तत्काल ठीक कराने के उद्देश्य से एक मैकेनिक नामित किया जा चुका है। धान खरीद प्रगति के नियमित अनुश्रवण व शिकायतों के निस्तारण हेतु खाद्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में की गई है जिसका नम्बर 05111-271444 है। क्रय केन्द्रों पर धान की उतराई एवं छनाई व सफाई हेतु धनराशि 20 रू0 प्रति कुन्तल निर्धारित है जो कृषकों द्वारा क्रय केन्द्रों पर नगद मूल्य के रूप में केन्द्र पर तैनात श्रमिकांे को दिया जायेगा जिसे केन्द्र प्रभारी द्वारा धान के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 20 रू0 प्रति कुन्तल वापस कृषकों के खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। प्रत्येक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार सीमान्त कृषक (अधिकतम भूमि 01 हैैक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हैक्टेयर तक) को धान विक्रय हेतु आरक्षित किया गया है। जनपद में अनुमोदित धान क्रय केन्द्रों से चावल मिलों का सम्बद्धीकरण कराया जाना है। वर्तमान में जनपद में 14 चावल मिलें मानक के अनुरूप स्थापित हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्रय केन्द्रों से चावल मिलों का सम्बद्धीकरण किया जायेगा। क्रय एजेन्सी प्रभारियों को चावल मिलों से सम्बद्धीकरण हेतु प्रस्ताव व सहमति पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारी व केन्द्र प्रभारी व राइस मिल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।