फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद रेलवे क्रासिंग पर राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए गए ओवर ब्रिज की सड़क एक साल भी नहीं चल सकी। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने की शिकायत पर सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घटिया निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए संस्था पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
रेलवे क्रासिंग माधौगंज पर भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर जनप्रतिनिधि द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रस्ताव हुआ। कई वर्षों बाद ओवर ब्रिज का निर्माण हो सका। इसके बाद भी कार्यदाई संस्था राज्य सेतु निगम द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण में लापरवाही और गुणवत्ता पर ध्यान न देते हुए सड़क का निर्माण करा दिया। जिसकी बजह से सड़क एक साल के भीतर ही जगह-जगह बैठ गई। जिससे सड़क में गड्ढे हो गए। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवर ब्रिज में गड्ढे होने की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो कार्यदाई संस्था ने गड्ढों को भरने के लिए पेंचवर्क कराया, लेकिन इसके बाबजूद सड़क कई जगह से धंस गई। गड्ढे होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील दिवस में जिलाधिकारी से ओवर ब्रिज की सड़क टूटने की शिकायतों पर सोमवार को जिलाधिकारी ने ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ कार्यदाई संस्था के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उक्त संस्था पर कार्रवाई का आदेश दिए हैं।