फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुजरात पुलिस ने रविवार दोपहर नसीरपुर थाना और सोमवार सुबह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने नसीरपुर क्षेत्र से एक दुकान में रखा माल बरामद कर लिया। वहीं शिकोहाबाद पुलिस के सहयोग से माधौगंज में दबिश दी।
गुजरात के थाना भावनगर क्षेत्र में सत्रुघन सिंह पुत्र जैयदयाल सिंह यादव निवासी इसाकपुर थाना नगला खंगर गुजरात में भावनगर थाना क्षेत्र में काम की तलाश में गया था। यहां रहने वाले उसके रिश्तेदार ने एक मकान में उसे किराये पर कमरा दिला दिया। सत्रुघन सिंह विगत पांच साल से गुजरात में रह कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इसी बीच मौका मिलने पर मकान स्वामी का केटरिंग का सामान लगभग पांच लाख रुपये कीमत का एक ट्रक मेंर कर अपने गांव आ गया। नसीरपुर गांव में अपने रिश्तेदार आदेश यादव की खाली पड़ी दुकान में कुछ समय के लिए सामान रख दिया। उधर पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई कि उसका माल लेकर सत्रुघन सिंह भाग गया है। तो उसने भावनगर थाना में धोखाधड़ी और अमानत में खमानत की रिपोर्ट दर्ज करा दी। गुजरात भावनगर थाने हितेश कुमार, कांस्टेबिल एसएम सोलंकी और कांस्टेबिल डीबी सोनकर के साथ नगला खंगर पहुंचे। यहां पुलिस को साथ लेकर इसहाकपुर में दबिश दी, लेकिन आरोपी के घर पर कोई नहीं मिला। जानकारी करने पर पता चला कि गुजरात से लाया गया माल नसीरपुर में आदेश की दुकान में रखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान का ताला तुड़वा कर छिपा कर रखा गया सामान बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस शिकोहाबाद थाना पहुंची और माधौगंज स्थित एक अन्य दुकान पर छापामार कार्रवाई की। गुजरात पुलिस को देख माधौगंज में खलबली मच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी का कहना है कि गुजरात पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला माधौगंज में दबिश दी है। माल बरामदी की कोई जानकारी नहीं हो सकी है।