फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले साथ ही फायरिंग होने की बात भी घायलों ने बतायी। जबकि पुलिस फायरिंग होने की बात को मना कर रही है। घायलो को पुलिस द्वारा उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द निवासी भमरसिंह पुत्र राजवीर सिंह, वीरेन्द्र पुत्र हरविलास, बृजमोहन पुत्र मंगलसिंह,60 वर्षीय सुन्दरदुवी पत्नी निरोत्तमसिंह, 25 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र निरोत्तमसिंह, बन्टी पुत्र हरविलास, 20 वर्षीय विनोद पुत्र राजेन्द्र, 21 वर्षीय पवन पुत्र रामखिलाडी, 25 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र मंगलसिंह, रवि पुत्र हरविलास आदि लोगो को विवाद परिवार के ही विशाल राजेश, नरेन्द्र पप्पू, मलखान, रामनरेश, दीपू आदि लोगो ने जमीनी विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व पुलिस ने दोनो पक्षों को अपने पास बुलाकर सुलहनामा कराया था। आज सुबह पुनः दोनो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये। दोनो ही पक्षों में हुए मारपीट के दौरान चले लाठी डन्डो से उक्त लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। वही गम्भीर रूप से घायल वीरेन्द्र पुत्र हरविलास को उपचार के लिए आगरा भेजा गया।