कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही बाइक से परेशान पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद के निर्देशन में मुखबिरों का जाल फैला कर दो आरोपियों सहित पांच मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम मुखबिर की सूचना पर तथा कोतवाल दिलीप कुमार बिंद के निर्देशन में उपनिरीक्षक पवन कुमार ,मोहित चैधरी व सिपाही शहबाज खान मोहम्मद आरिफ राघवेंद्र सिंह वह रामनरेश ने कस्बे के नाम सारी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास छापा मारकर ठोकिया उर्फ सोनू बाजपेई पुत्र रामू बाजपेई व सुमित पांडे पुत्र प्रेम नारायण पांडे निवासी गण ग्राम भदरस थाना घाटमपुर को हिरासत में लिया। आरोपियो से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार पैशन प्रो मोटरसाइकिल व एक सी.डी.डान हीरो मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर वह एक जिंदा कारतूस 315 बोर का भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सोनू सेंगर निवासी समाधि पुलिया थाना बिधनू व संजय कहार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम भदरस मौके से भाग निकले जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लोग विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर चुपके से मौका पाकर मोटरसाइकिल उड़ा देते थे। तथा चोरी की हुई मोटर साइकिलों को कम दामों में ग्राहकों को बेचकर अपना खर्चा चलाते थे। लगातार हो रही घटनाओं से जहां जनता ने राहत की सांस ली है। वही पुलिस के लिए भी बाइक चोर सर दर्द बन गए थे। बाइक चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्रीय नागरिकों में भी भय कम हुआ है।