Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रूधऊ मुस्तकिल में कैंप लगाकर भरवाए गए फार्म

रूधऊ मुस्तकिल में कैंप लगाकर भरवाए गए फार्म

सीडीओ के निर्देश के बाद हरकत में आए अधिकारी
गांव में चल रही भूख हड़ताल मेें पहुंची थीं सीडीओ
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए सोमवार को सीडीओ जैन मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव में कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पेंशन, आवास, शौचालय और राशन कार्ड को लेकर फार्म भरवाए गए।
मंगलवार सुबह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण डूमर सिंह त्यागी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामशंकर ने लोक कल्याण मेला कैंप का आयोजन किया। शिविर में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जानकारी दी गई। वहीं विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन समेत आवास, शौचालय और राशन कार्ड के फार्म भरवाए गए। योजना का लाभ लेने के लिए शिविर में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। लोक कल्याण मेले में करीब 102 राशन कार्ड, 115 शौचालय, 20 वृद्धावस्था पेंशन, दस विधवा पेंशन और पांच विकलांग पेंशन के फार्म भरवाए गए। आवास विहीन लोगों की पात्रता को लेकर जांच कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नूरबानो समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।