आगामी 31 अक्टूबर, 2018 को प्रदेश में ‘‘सरदार बल्लभ भाई पटेल‘‘ के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाये जाने के निर्देश
आगामी 31 अक्टूबर को सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ‘‘ की पूर्वान्ह 11:00 बजे समस्त कर्मियों द्वारा ली जायेगी शपथ: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ‘‘ की ली जायेगी शपथ: मुख्य सचिव
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी एवं मार्च पास्ट के कार्यक्रम भी कराया जाये आयोजित: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आगामी 31 अक्टूबर, 2018 को प्रदेश में ‘‘सरदार बल्लभ भाई पटेल‘‘ के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ‘‘ की शपथ पूर्वान्ह 11ः00 बजे समस्त कर्मियों द्वारा ली जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ‘‘ की शपथ ली जायेगी। मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 31 अक्टूबर, 2018 को प्रदेश में ‘‘सरदार बल्लभ भाई पटेल‘‘ के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाये जाने के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी एवं मार्च पास्ट के कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाये। उन्होंने विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगितायें को आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, गृह अरविन्द कुमार, सचिव, गृह, डाॅ0 अलका टण्डन भटनागर एवं भगवान स्वरूप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय एकता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराये जायें : मुख्य सचिव