इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आगामी त्यौहार को देखते हुए जनपद में अवैध शराब को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि जसवंतनगर के रास्ते कानपुर में अवैध शराब को बेचने के लिए एक आयशर कैंटर में शराब की पेटियां भरकर भेजने के लिए जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब से भरे आयशर कैंटर के साथ-साथ 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आयशर कैंटर में से पुलिस को 770 पेटियां शराब बरामद हुई है। पकड़ी गई सभी अवैध शराब की पेटियों की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।