Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को: मुख्य सचिव

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में गत फरवरी, 2018 को आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट 2018 के दौरान रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा घोषित रेल एन्सिलेरी पार्क के स्थापना हेतु प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 30 अक्टूबर, 2018 को रेल इन्वेस्टर्स मीट को आयोजन किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मार्डन कोच फैक्ट्री लालगंज की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये यह पार्क 254 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेल पार्क के अन्तर्गत 216 एकड़ में चार श्रेणी के 71 प्लाट एवं शेष 25 एकड़ भूमि में मूलभूत सुविधायें विकसित की जायेंगी। मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत 24 मी0 चौड़ी मुख्य सड़क तथा बाउण्ड्री वाल सहित हेल्थ सेन्टर, कैन्टीन, जनरल स्टोर, पुलिस एवं फायर स्टेशन, कन्ट्रोल एवं गार्ड रूम, कम्युनिटी सेन्टर शामिल हैं।
रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि समारोह को प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी सम्बोधित करेंगे। प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह अभ्यागतों का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में ईज आफ डूइंग बिजनेस पर फिल्म निवेश मित्र एवं प्राइवेट इण्डस्ट्रियल पार्क पर प्रेजेन्टेशन मार्डन कोच फैक्ट्री पर फिल्म एवं प्रेजेन्टेशन किया जायेगा। उन्होंने यह बताया कि एबीए इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अली खान, प्रिन्सिपल चीफ मटीरियल्स मैनेजर, मार्डन कोच फैक्ट्री, लालगंज, रायबरेली तथा जनरल मैनेजर, मार्डन कोच फैक्ट्री, लालगंज रायबरेली भी कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।