कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात की विभिन्न मण्डियों में मा0 उच्चतम न्यायायल द्वारा प्रतिबंधित मछली यथा थाइलैण्ड मांगुर व बिगहेड आदि की बिक्री धडल्ले से बेरोकटोक की जा रही है जो देशी प्रजाति की मछलियों को नष्ट करने के साथ साथ मत्स्यभोजियों के स्वास्थ्य को भी हानि पहंचा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा नोटिस दिये जाने एवं मौखिक निर्देर्शो के बावजूद भी मछलियों के विक्रेता नही मान रहे है। उन्होंने बताया कि नुरूल खां निवासी नजदीकी बदनाम गुझिया मुरीदपुर बम्बा, मो0 इरसाद पुत्र अब्दुल समर अकबरपुर, छोटै लाल पुत्र मोती लाल निवासी गुलौली विकास खण्ड मलासा, सीबू पुत्र अब्दुल सलाम, मो0 नासिर पुत्र मो0 सईद, मो0 रासिद पुत्र मो0 रसूल आदि है। उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि जो भी प्रतिबंधित मछलियों का क्रय-विक्रय करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।