घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम छाजा में आज तड़के सुबह युवती को उठाने आए हमलावरों ने युवती के शोर पर दौड़े पारिवारिक जनों को जमकर लाठियो से पीटा जिससे कई लोगों के हाथ पैर टूट गए पीड़ित पक्ष कई घंटे तक कोतवाली गेट पर रिपोर्ट लिखाए जाने के लिए डेरा डाले रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छाजा रायपुर निवासी चंद्रिका कंजर की बेवा सुदामा ने बताया की वह अपनी तीन पुत्रियों के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव के ही राजन, विजयपाल घर में घुसे और उसकी नाबालिक पुत्री को अपहरण कर ले जाने लगे। पुत्री के शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़े तो हमलावर राजन, विजयपाल, पिंटी, भालू मल, हरे सविंदर, नारेंद्र वीरेंद्र, सुरेंद्र, सुंदर, जितेंद्र, कालू, सुनील, सुधीर मोटलला, रतिराम, दिलबहार, गोविंदा, मेवा, भूरा, राम सजीवन, पिंटू, मोनू सैनी आदि दूसरे पक्ष के लोग आ गए और लाठियों से पीटने लगे जिससे पीड़िता का पैर टूट गया पुत्री संगीता का हाथ टूट गया, छिददो का पैर टूट गया, संजय का भी पैर टूट गया, अरविंद के हाथ में बरछी लगने से घाव हो गया। रवि, कमला, सुनीता, चेतराम, सागर, बिट्टू, पार्वती आज कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री का 2 माह पूर्व भी अपरहण किया गया था। जिसे पतारा पुलिस ने करीब 1 माह बाद बरामद किया था। पीड़ितों ने 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर लौट गई पीड़ितों का आरोप है, दूसरे पक्ष का मुकदमा पुलिस ने लिख कर पीड़ित पक्ष के घायल अरविंद, संजय, रवि, राज कपूर को हिरासत में लेकर बंद कर दिया है। जबकि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष के ट्रक पर हमला कर उसके शीशे आदि भी तोड़ दिए गए है।