अनशन कर रहे ग्रामीणों का आरोप, समस्याएं सुनने के लिए नहीं है मंत्री के पास समय
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यों की मांग को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और उनकी धर्मपत्नी पर भी आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री विकास कार्यो को लेकर अधिक रूचि नहीं ले रहे हैं। अनशन पर बैठे ग्रामीणों की शिकायत सुनने तक के लिए उनके पास समय नहीं है।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर विकास कार्यो की मांग को लेकर ग्रामीण विगत 32 दिन से अनशन पर हैं। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें यहां आकर ग्रामीणों की समस्या सुनने आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जान बूझकर वह अंजान बनकर निकल गईं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अब जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धरना स्थल पर नहीं आएंगे। तब तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। शीघ्र ही ग्रामीण भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। अनशन पर बैठने वालों में रामप्रकाश, आरपी नागर, राकेश शर्मा, राधाकृष्ण, कप्तान सिंह, रामसेवक बघेल, हंसराज, भगवान सिंह, मुकेश बघेल, रामवीर बघेल, काशीराम वर्मा, दीवान सिंह, विनोद तोमर आदि मौजूद रहे।