सहपऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्यवाही में एक शातिर अभियुक्त को कोकना चौराहे से खैरिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है और इस अपराधी पर हत्या व लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं।
थाना परिसर में आज उक्त खुलासा करते हुए थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ एवं सम्बन्धित थाना नारखी फिरोजाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध फिरोजाबाद के भिन्न भिन्न थानों में हत्या, हत्या सहित लूट, लूट, जान से मारने का प्रयास, गैंगस्टर आदि के करीब 19 अभियोग दर्ज है। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना नारखी में पंजीकृत जान से मारने/रंगदारी मांगने के अपराध में फरार चल रहा था तथा अपनी पत्नी सहित अपने गांव के दोस्त विजय पुत्र महावीर सिह निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी फिरोजाबाद के रिश्तेदार धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी सलेहपुर के यहाँ पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था एवं अपना खर्चा पानी चलाने के लिए जगह जगह घूम घूमकर गांजा विक्रय कर रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है और उसके गैंग के सदस्यों नीरज पुत्र जगदीश, शिवा पुत्र घनश्याम, अवनिश उर्फ अवने के विरुद्ध थाना नारखी फिरोजबाद में पंजीकृत है। अभियुक्त अपने गैंग का लीडर है तथा अभियुक्त अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर जनपद हाथरस में कही भी कोई वारदात कर सकता था जिसे सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया गया। वर्तमान समय में अभियुक्त शिवशंकर उर्फ भोलापुत्र जरमन सिंह निवासी गांव मुइउद्दीनपुर थाना नारखी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से एक तमंचा व 2 कारतूस व एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है एवं आरोपी अन्य थानों से जारी वारन्टो में फरार चल रहा है।