फतेहाबाद/आगरा, राहुल परिहार। आगरा जिले के ब्लॉक फतेहाबाद के गांव रूपपुर में बाबा हरिगिरि महाराज के सानिध्य में गुर्जर समाज की दहेजबन्दी की महापंचायत हुई। पहले बाबा हरिगिरि महाराज ने देव नारायण भगवान के मन्दिर निर्माण की नीव रखी। बाबा हरिगिरि महाराज के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। बाबा जी के विचारों को सुनने के लिए भक्तों में उत्साह भरा हुआ था। जब बाबा जी दहेज बन्दी पर बोलने आये तो बाबा जी के जयकारे गूंजने लगे। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोंगो से आग्रह किया कि दहेज लेना और दहेज देना बन्द करो। अगर दहेज देना है तो ग्यारह सौ से ज्यादा नहीं दे सकते। बाबा हरिगिरि महाराज की अपील को समस्त गुर्जर समाज ने स्वीकार किया। बाबा हरि गिरि महाराज ने गुर्जर समाज को शराब, मृतभोज और शादियों में होने वाली फिजूलखर्चा से भी मुक्ति दिलाई है। जो अब तक वरदान साबित हुई है। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोगों को कड़ा संदेश भी दिया कि जो लोग दहेज बन्दी को स्वीकार नहीं करेंगे। उनको समाज में कोई अधिकार न मिले।