Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी टीईटी परीक्षा 18 नवम्बर को

यूपी टीईटी परीक्षा 18 नवम्बर को

डीएम ने नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दिए निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपी टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 18 नवम्बर 2018 को में जिले में 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा को नकलविहीन एवं शांति व शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्थायें परीक्षा पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होने कहा कि उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका केन्द्र व्यवस्थापकों की होती है। इसलिए सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्य तथा केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने स्कूलों में सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्व में ही पूरी कर लें ताकि परीक्षा के समय पर किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न होने पाये। व्यवस्थापक अपने-अपने केन्द्रों पर ठीक प्रकार से साफ सफाई के साथ समुचित प्रकाश, पेयजल, व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा के समय परिवहन व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा केन्द्रो के इर्द-गिर्द टैम्पों व अन्य गाड़ियों भी भीड़ इकट्ठा न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक व प्राचार्य प्रश्न पत्रों को प्रथम पाली के लिए सुबह 7 बजे व द्वितीय पाली के लिए 12 बजे कोषागार से प्रश्न पत्रों को प्राप्त कर लेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे जिले में स्थापित किये गये केन्द्रों का अपने स्तर से बारीकी से निरीक्षण कर लें और यदि कहीं कोई कमी प्रकाश में आती है तो संबंधित स्कूल के प्राचार्य या केन्द्र व्यवस्थापक के संज्ञान में लाकर उसे दूर करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक केन्द्र पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले सभी परीक्षार्थियेां की गहन तलाशी ली जाये कोई भी परीक्षार्थी मोबाईल फोन या आपत्तिजनक वस्तु व सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाने न पाये। उन्होने सम्बन्धित प्राचार्यो एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को भी निर्देश दिए कि यूपी टीईटी परीक्षा को नकलविहीन बनाते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न कराई जाए, जिला प्रशासन पूर्ण रूप से उनको सहयोग प्रदान करेगा। परीक्षा केन्द्रो के आसपास 200 मी0 की परिधि मे और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश पारित रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को किसी भी तरह के इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। साथ ही परीक्षा केन्द्रो के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग वर्जित रहेगा। परीक्षा 18 नवम्बर को प्रातः 10.00 से 12.30 तथा अपरान्त 2.30 से 5.00 बजे तक सम्पन्न होगी। तैनात अधिकारी परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयीं हैं, यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो तो परीक्षा से पूर्व ही उसे हल करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दिन जिला प्रशासन द्वारा तैनात केन्द्र पर्यवेक्षक व शिक्षा विभाग द्वारा तैनात केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे।
इस मौके पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, आदि प्रधानाचार्य व प्राचार्य, अधिकारी, डयूटी में तैनात किये गये मजिस्टेª आदि उपस्थित रहे।