घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रवाईपुर स्थित मथुरा प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज रवाईपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार अग्रवाल ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की है। कि वह विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर सेवार्थ है तथा वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे है। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश वर्मा द्वारा फर्जी व कूट रचित प्रपत्र तैयार कर कुछ नियुक्ति विधि विरुद्ध तरीके से की गई थी। जिस पर जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर सतीश तिवारी द्वारा अखिलेश वर्मा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 696 सन 2018 धारा 420, 467, 468, 471, 511 आई0पी०सी० के तहत थाना घाटमपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक के वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए गए हैं। प्रबंधक अखिलेश वर्मा प्रार्थी पर अपने पक्ष में झूठा बयान देने का दबाव डाल रहे है। प्रार्थी के इंकार कर देने पर प्रबंधक द्वारा 12 नवंबर की दोपहर अपने सहयोगी व मुकदमे के सह अभिंयुक्त करन वर्मा को भेजकर उनके मोबाइल फोन पर फोन मिलाकर प्रार्थी को गाली गलौज कर मुकदमे में सहयोग करने तथा झूठी गवाही देने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है।