Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आय प्रमाण पत्र हेतु कैम्पों का आयोजन 15 से19 नवम्बर को विकास खण्डों में

आय प्रमाण पत्र हेतु कैम्पों का आयोजन 15 से19 नवम्बर को विकास खण्डों में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत नवीन पात्र आवेदकों को सर्वे के अनुसार लाभ दिए जाने हेतु जनपद में निम्नलिखित तिथियों में विकास खण्डों में कैपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कैप में मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें नवचिन्हत पात्र आवेदकों का आवेदन पत्र आनलाइन करने हेतु आय प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील अकबरपुर के अकबरपुर विकास खण्ड में 15 व 16 नवम्बर को तथा विकास खण्ड सरवनखेडा में 17 व 19 नवम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार तहसील भोगनीपुर के मलासा में 15, 16 नवम्बर तथा अमरौधा में 17 व 19 नवम्बर को, मैथा तहसील के मैथा विकास खण्ड में 15, 16 नवम्बर, सिकन्दरा तहसील के विकास खण्ड राजपुर में 15, 16 नवम्बर को, संदलपुर विकस खण्ड में 17 व 19 नवम्बर को, इसी प्रकार डेरापुर तहसील के झींझक विकास खण्ड में 15 व 16 नवम्बर, डेरापुर विकास खण्ड में 17 व 19 नवम्बर को, रसूलाबाद तहसील के विकास खण्ड रसूलाबाद में 15 व 16 नवम्बर को कैंप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कैम्पों में आय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पहचान पत्र, फोटो, आधार कार्ड लेकर उपरोक्त तिथियों में कैम्पों में आय प्रमाण पत्र आनलाइन जारी किये जायेंगे।