हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की जनता को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना व खसरा तथा रूबेला जैसी गम्भीर बीमारियों से निजात दिलाने व टीकाकरण कराये जाने को लेकर पालिका प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ बैठक कल सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि खसरा व रूबेला गम्भीर बीमारियों हैं और इन बीमारियों से निजात हेतु समय-समय पर टीकाकरण आवश्यक है और शहर के प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण शुरू कराने से पूर्व इसके प्रचार प्रसार हेतु कल विचार विमर्श किया जायेगा साथ ही प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिल सके इस पर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। बैठक सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे से आयोजित होगी जिसमें सभी सभासद, ईओ व सेनेटरी इंस्पेक्टर भाग लेंगे।