हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांस्यकार समाज द्वारा आज अपने अराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी महाराज की भव्य शोभायात्रा कमला बाजार बडी कोठी बंदरवन स्थित ठा. बिहारी जी महाराज मंदिर से निकाली गई तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सहस्त्राबाहु जी महाराज की आरती उतारकर किया गया।
सहस्त्राबाहु जी महाराज की शोभायात्रा के मौके पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि सहस्त्राबाहु जी महाराज ने दुष्टों व अपराधियों का संहार कर समाज की रक्षा की और अपनी प्रजा को सुख दुख में हर समय साथ दिया और आज ही नहीं भविष्य में भी सहस्त्राबाहु जी महाराज को समाज याद कर उनका अनुसरण करता रहेगा। इस दौरान कांस्यकार समाज के लोगों द्वारा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बिहारी जी मंदिर आकर सम्पन्न हुई तथा शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल थीं।
शोभायात्रा में नरेश वर्मा, कैलाश कूलवाल, अनिल कूलवाल, जगदीश स्वामी, महेश वर्मा सेनापति, रमेश कूलवाल, ओमप्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा, सभासद श्रीभगवान वर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे तथा विनोद शास्त्री द्वारा पूजन अर्जन कराया गया।