सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव में नहाते वक्त एक किशोरी का दो युवकों ने एमएमएस बना डाला। जिसे लेकर गांव में भारी फजीहत हुई मामला पुलिस तक पहुंच गया। बाद में माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव की किशोरी अपने घर में नहा रही थी। तभी उसके पडोसी युवक ने उसका एमएमएस बना डाला और किशोरी को एमएमएस दिखाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की कहने लगा। इस पर किशोरी आग बबूला हो गई और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जानकारी होने पर परिजनों ने कथित युवक के परिजनों से शिकायत की इसे लेकर दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया। मामला किसी प्रकार पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने एमएमएस बनाने वाले युवक को पकड लिया और कोतवाली ले आई। साथ ही युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुला लिया। काफी देर बाद युवक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों और किशोरी से मांफी मांगी तब जाकर किशोरी और उसके परिजनों ने फिर से ऐसी हरकत न करने की हिदायत देते हुए माफ कर दिया और पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मोबाइल में बनाए गये एमएमएस को डिलेट कराया। पुलिस ने भी दोनों के समझौता होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की।