इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में हो रही हाईवे पर लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार फ्रेंड्स कालोनी ऊसराहार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी की मंडी में बहुत कम दाम में धान से लदे 2 ट्रकों को बेचने के लिए घूम रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर फ्रेंड्स कालोनी ने जांच की तो पुलिस को पता चला दोनों ट्रक चोरी के है। पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने लूटेरों से गम्भीरता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया की चंदा की पुलिया थाना एरवाकटरा से लूटा है और हमारा एक साथी घटना में शामिल डस्टर कार से घूम रहा है।
पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, पकड़े हुए आरोपी के पास से पुलिस को 2 ट्रक, 52 टन धान, 1 रिनौल्ड कार, 4 तमंचा 315 बोर, 4 मोबाइल बरामद किये है। पकड़े गये सभी आरोपियों पर विभिन्न जनपद में लूट के मामले दर्ज है पकड़े गये सभी आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा इस बड़ी कार्यवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम को 25 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया।