हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यातायात माह के मद्देनजर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र के नेतृत्व में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत आगरा रोड स्थित सिन्ट कम्प्यूटर सेन्टर पर गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिये आगे आना होगा। उन्होंने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुये यातायात नियमों का पालन करने का आव्हान करते हुये दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करने का आव्हान किया। श्री मिश्र ने कहा कि कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनना होगा तथा दूसरों से उपेक्षा करने से पहले अपने आचरण में उतार कर दिखाना होगा। पर्यावरणविद ने मांग उठायी कि जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाते समय दोपहिया वाहन चालकों पर हैलमेट होने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले जिले के सभी स्थलों को चिन्हित करके उन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाये जायें ताकि तेज गति के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अखिलेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार, गौरवकान्त शर्मा ने भी इस जागरूकता अभियान को प्रासंगिक बताते हुये पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर निधि पाठक, उपासना सोनी, अंकिता उपाध्याय, अंजली पचैरी, अर्चना कुमारी, ज्योति वर्मा, चंचल वर्मा, पूजा शर्मा, करिश्मा ठाकुर, मौसिम खां, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, इरफान, अमित कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, कृष्णकान्त उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, रौबिन उपाध्याय, पारस शर्मा, विष्णु खोकिया, लोकेश गुप्ता, प्रशान्त चौधरी, वीनेश कुमार, विकास कुमार, प्रेमकुमार शर्मा, यश राना, सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे।