सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग द्वारा एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा की जा रही मनमानी और हठधर्मिता के कारण तथा किए गये वायदों को पूरा करने के विरोध में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी लखनऊ में दिनांक 28 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर दिन बुधवार को लखनऊ के ईको गार्डन में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्यों निगम प्रबंधन द्वारा एसोसियेशन शिष्ट मंडल से किए गये वायदों को लागू न करने के विरोध स्वरूप कार्रकारिणी द्वारा ईको गार्डन के निकट अवध चैक कानपुर लखनऊ मार्ग पर नहर से एक किमी की दूरी पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक राउट, वीरेन्द्र सिंह पीएन पाटिल आदि भी शामिल होंगे।