Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास मार्ग स्थित पाठक खल के प्रतिष्ठान पर किसान गोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों में खाद बीज तथा दवाओं के बारे में जानकारियां दी। शनिवार को हुई किसान गोष्ठी में नेटसर्फ खाद कंपनी से आए किसान सलाहकार बृजेश पाठक ने बताया कि खेतों में खाद और बीज की की मात्रा कितने अनुपात में लगानी चाहिए। तथा देशी खाद किन दिनों में देना चाहिए। वहीं राजेश सारस्वत, रूपेन्द्र सिंह, एसएस यादव परिमेन्द्र गिरी ने भी किसानों को खेती के बारे में विभिन्न जानकारियो से लाभान्वित किया। इस दौरान सतेन्द्र चतुर्वेदी, विजय कुमार, मास्टर कल्लू हसन, खजान सिंह, शिव लाल, भूदेव पालीवाल, सत्य प्रकाश कुमार, महेन्द्र सिंह, कालीचरन, व्यास जी आदि मौजूद थे।