फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अंडरपास की मांग को लेकर ग्राम नवादा में ग्रामीणों का धरना जारी है बीते दिन जहां कांग्रेसियों ने समर्थन किया था। सोमवार को भाकियू संग कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुबूर अली एवं सपा नेता चौधरी संजय यादव ने धरना प्रदर्शन में पहुंचकर साथ देने का वादा किया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में नवादा गाँव मक्खनपुर अंडरपास पुल न बनाए जाने के विरोध में शासन-प्रशासन के खि़लाफ़ हुकार भरी। जिसमें जल्द ही समस्या का हल करने की बात कही। अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस सदस्य सुबूर अली ने कहा भाजपा ने हमेशा किसानों की समस्याओं को अनदेखा करा है। यही वजह है आज किसान अपनी समस्याओं को लेकर लड़ रहा है जिसका उदाहरण मक्खनपुर के नवादा गाँव के 60 छोटे गावो को जोड़ने वाले अंडरपास को अनदेखा करना। जिसको अब हम आर पार की लड़ाई कर पुल बनवाकर ही दम लेंगें चाहे अंजाम जेल क्यो न होे। धंरने में मौजूद आमिर अली लाला राईन गाँधी हसन सिद्दीकी राघव राजौरिया अमित राठौर अजय राठौर अनवार राईन जावेद खान मनोज शर्मा वीरेंद्र सिंह आदि रहे। वहीं मक्खनपुर के नवादा में अंडरपास की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के समर्थन में सोमवार को सपा नेता और पूर्व प्रत्यासी विस शिकोहाबाद चौधरी संजय यादव भी अपने सपा कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे ग्रामीणों को समर्थन किया। उन्होने कहा कि अगर जल्द ही अंडरपास की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो शीघ्र ही सपा रणनीति बनाकर इन ग्रामीणों संग संघर्ष करेगी। उनके साथ गुलाब सिंह प्रधान, देवेंद्र गुर्जर, राजकिशोर यादव, जितेंद्र यादव प्रधान, महेश कुमार, कल्लन यादव पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।