Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने वाराणसी में मनाया ’गल्र्स इन एविएशन डे’

वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने वाराणसी में मनाया ’गल्र्स इन एविएशन डे’

विमानन के क्षेत्र में युवतियों के लिए कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जागरूक बनाने की पहल
वाराणासी, जन सामना ब्यूरो। वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के साथ मिलकर आज उत्तर प्रदेश के वाराणासी हवाई अड्डे पर गल्र्स इन एविएशन डे का जश्न मनाया। यह पहल, युवतियों को स्टैम विषयों की पढ़ाई का विकल्प चुनने और संबंधित उद्योगों में उपलब्ध कॅरियर के अवसरों का लाभ उठाने के मकसद से की गई है। इसके जरिए एविएशन और एयरो स्पेस जैसे क्षेत्रों में अवसरों को प्रदर्शित किया गया। यह भारत सरकार की ’स्किल इंडिया’ पहल के लक्ष्यों के भी अनुरूप है।
इस कार्यक्रम के तहत् विमेन इन एविएशन इंटरनेशनल (इंडिया चैप्टर) ने विभिन्न स्कूलों के 50 छात्रों को आमंत्रित किया और उन्हें वाराणासी हवाई अड्डे का दौरा कराया। इन छात्रों को एविएशन तथा एयरोस्पेस के विभिन्न पक्षों जैसे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, एयरलाइन डिस्पैच, पायलट, एविएशन में टीनेंस टैक्नीशियन, एयरोनाॅटिकल इंजीनियर या एविएशन मैनेजमेंट को करीब से देखने, जानने और इनके बारे में गहराई से पड़ताल करने का अवसर मिला। साथ ही छात्राओं को एटीसी टावर, एयरसाइड, टर्मिनल बिल्डिंग तथा एओसीसी का दौरा भी कराया गया तथा संबंधित विभागों में कार्यरत अधिकारियों ने उनके सवालों के जवाब दिए।
इस मौके पर राधा भाटिया प्रेसीडेंट, विमेन इन एविएशन इंटरनेशनल, इंडिया चैप्टर ने कहा विमेन इन एविएशन, इंडिया चैप्टर ने तीसरे वर्ष ’गल्र्स इन एविएशन’ दिवस का आयोजन किया है और हम वाराणासी में इस कार्यक्रम को मनाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। यह दिवस युवतियों को एविएशन को कॅरियर के तौर पर चुनने के लिए प्रेरित करेगा। दुनियाभर में भारत में ही सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं लेकिन इसके अलावा भी कई क्षेत्र हैं जिनमें काम करने की संभावनाएं हैं लेकिन उनकी जानकारी ज्यादा नहीं है। हम इस दिवस के आयोजन के साथ उत्तरप्रदेश की युवतियों को इंजीनियर, ट्रैफिक कंट्रोलर समेत विमान क्षेत्र से जुड़े अन्य कई अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
श्रीमती भाटिया ने कहा हम युवतियों को प्रेरित करने के इरादे से उनके लिए रोल माॅडल पेश करते रहेंगे और साथ ही रोचक तथा सहयोगी वातावरण में उन्हें शिक्षित करना भी जारी रखेंगे। हम अपनी पहल के लिए एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के साथ भागीदारी कर बेहद गौरवान्वित हैं। युवाओं कोस्टेम कॅरियर चुनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में उनके प्रयास वाकई सराहनीय हैं।
इस पहलकदमी के लिए लॉकहीड मार्टिन की प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए, लॉकहीड मार्टिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव फिल शॉ ने कहा कि ’वीमेन इन एविएशन (इंडिया चैप्टर) के साथ साझेदारी में गर्ल्स इन एविएशन डे का यह संस्करण, इस वर्ष होने वाला पांचवां इवेंट है जो युवा महिलाओं को कैरियर की संभावनाओं के संपर्क में आने का अवसर प्रदान करता है। जिससे वे चाहे विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के जिस क्षेत्र में जाना चाहती हों, एक दिन हासिल कर सकती हैं। लॉकहीड मार्टिन प्रसन्नता जाहिर करता है कि वह एविएशन डे इनिशिएटिव में लड़कियों का समर्थन करता है और इसकी सशक्त प्रगति की कामना करता है। हम भारत में अगली पीढ़ी के इंजीनियरों खोजकर्ताओं और वैज्ञानिकों को विकसित करने में मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।’’
हवाई अड्डे का दौरा कराने के बाद इन छात्राओं को उद्योग के बारे में एक प्रस्तुति भी दिखायी गई।
इसके अलावा वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल इंडिया चैप्टर की प्रतिनिधि नूपुर आर. चबलानी, सचिव वीमेन इन एविएशन इंटरनेशनल ने आशु.प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विद्यार्थियों ने प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया और प्रतीक स्वरूप छोटे-छोटे पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यार्थियों को अनिल कुमार राय, एयरपोर्ट डायरेक्टर, वाराणसी एयरपोर्ट से बातचीत करने का मौका भी मिला।