हाथरस, नीरज चक्रपाणि। क्षेत्रीय सहकारी समिति लहरा द्वारा आज सामान्य निकाय की बैठक समिति कार्यालय हेमा के नगला में आयोजित की गई जिसमें किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक दवायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई साथ ही समिति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये।
बैठक में किसानों को उर्वरक आदि समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु भी प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं सभी सदस्यों द्वारा रवी फसल के लिये अधिक से अधिक यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि योगेश शर्मा ने भाग लिया और समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर सांसद प्रतिनिधि का स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता चन्द्रपाल सिंह समिति संचालक द्वारा की गई। इस अवसर पर शिवदेव दीक्षित, सपना शर्मा, बांकेलाल दीक्षित, शिवदेवी, महेश कुमार, भूपेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, राकेश शर्मा (राजाजी), राजेन्द्र कौशल एवं अन्य लोग मौजूद थे।