सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पूत कपूत सुने बहुतेरे माता सुनी न कुमाता वाली कहावत आज कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर में चरितार्थ होते दिखी और गांव के पास जंगलों में एक नवजात बच्ची के पडे मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है गांव के प्रमोद कुमार शास्त्री आज सुबह जंगलों में शौच आदि हेतु गये थे इसी दौरान उन्हें एक बगीचे में से एक बच्चे की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने वहां जाकर देखा तो उन्हें वहां एक करीब 6-7 दिन की नवजात बालिका पडी मिली और इस खबर से गांव के तमाम लोगों की भीड लग गई लेकिन कोई बालिका को लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो प्रमोद शास्त्री बालिका को अपने घर ले आये और उसका लालन पालन कर रहे हैं।