कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि 5 व 6 दिसम्बर 2018 को मूक बधिर दिव्यांगजनों को श्रवण सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में मूक बधिर दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी ने अपील की है कि अल्पक इन्टरनेशनल प्रा0लि0 नई दिल्ली के द्वारा चिन्हांकन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दिनांक 05 दिसम्बर 2018 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) स्थित प्रमिला कटियार चैरिटेबुल एण्ड एजूकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, कालपी रोड पुखरायां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे तथा दिनांक 6 दिसम्बर 2018 को कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी माती विकास भवन आडीटोरियम हाल में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन न्हिें श्रवण यंत्र की आवश्यकता है वे शिविर में उपस्थित होकर 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ में अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित हों ताकि उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।