Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध निर्माण को सील कर दुकानों के कब्जे हटाये

अवैध निर्माण को सील कर दुकानों के कब्जे हटाये

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अशोक नगर में हो रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया एवं कैनाल पटरी स्थित दुकानों की छत पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक नगर स्थित परिसर सं. 111/59 में केडीए द्वारा जारी नोटिस के बावजूद भवन स्वामी गुलाब अग्रवाल द्वारा बेसमेन्ट का अवैध रूप से निर्माण कराये जाने पर केडीए के क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा परिसर को सील किया गया।
इसी के साथ प्राधिकरण की योजना कैनाल पटरी स्थित 21 से 26 ब्लाक तक की 132 दुकानों की छत पर अवैध रूप से लोगों द्वारा कब्जा किए जाने पर प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराया तथा दुकानों के सामने अतिक्रमण एंव पार्किंग में अवैध कब्जे भी हटाए।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता आर. आर. पी. सिंह, अखिलेश सिंह एंव क्षेत्रीय अभियन्ता सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।