फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देश के पीएम द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे जनपद को शासन ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।
जहां ग्राम प्रधान एवं सचिव के पास ग्रामीणों के शौचालय बनबाने एवं उनको शौच के लिए बाहर न जाने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है। गांव में बाहर शौच जाने पर 500 रुपए जुर्माने की भी व्यवस्था है। कचमई के ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पति श्रीनिवास ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रहे हैं। श्रीनिवास खेतों में ही शौच करने को जाते हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानपति पर 500 रुपए जुर्माना करने के साथ ही उनका शौचालय बनवाया जाएगा।