Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाल ने दी मीट विक्रेताओं को हिदायत

कोतवाल ने दी मीट विक्रेताओं को हिदायत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बुलन्दशहर में हुए बबाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और किसी की भावनायें आहत न हों को लेकर आज कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने कस्बा के मीट व अण्डा विक्रेताओं के साथ कोतवाली परिसर में बैठक की और उन्हें सख्त हिदायत दी कि खुले में मांस की बिक्री न करें।
बैठक में कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने मीट व अण्डा विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि मीट विक्रेता दुकानों के आगे गन्दगी न करें और सफाई रखें तथा दुकान के आगे परदा डालकर ही मीट की बिक्री करें और मांस के अवशेष खुले में न फेंके तथा अण्डा विक्रेता अपने पास डस्टबिन रखें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि जिन लोगों पर लाइसेंस नहीं है वह अपने लाइसेंस बनवा लें अन्यथा उन पर कार्यवाही की जायेगी और सभी दुकानदार विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी की भावनायें आहत न हों।