हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा मुरसान में गत 5 दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से एक साधु वेशधारी करीब 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो जाने पर मृतक का अंतिम दाह संस्कार युवा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वाष्र्णेय द्वारा स्वयं किया गया।
ज्ञात रहे गत 16 दिसम्बर को कस्बा मुरसान में ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात करीब 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को 72 घण्टे तक शिनाख्त हेतु रखा गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और फिर पुलिस ने वृद्ध के अंतिम दाह संस्कार हेतु युनिवर्सल ह्यूमन राइट्सि काॅउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय व भाजपा व समाजसेवी सुनीत आर्य से सम्पर्क कर अंतिम दाह संस्कार कराने को अनुरोध किया गया। जिस पर उक्त दोनों ने मृतक के शव को लेकर पूरे हिन्दू रीति रिवाज से इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली शमशान भूमि पर स्वयं किया गया।
उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी सुनीत आर्य जब मानव कल्याण संस्था के अध्यक्ष थे तो वह तब भी और बाद में भी तमाम अज्ञात शवों का अंतिम दाह संस्कार भी करा चुके हैं।