सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोवताली के सामने सौरभ बीज भंडार प्रतिष्ठान पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नेटसर्फ कंपनी से आए वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के गुर बताए गये। गुरूवार को आयोजित किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक राजेश सारस्वत ने किसानों को फसलों में लगने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही किस दवा का प्रयोग कितना करने से फसल अच्छी होती है, के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक रूपेन्द्र सिंह व एसएस यादव ने बताया कि फसलोें में अक्सर विभिन्न बीमारियां लगने से किसानों की फसल ठीक प्रकार नहीं हो सकती। जिसके कारण किसान निरंतर घाटे में चला जा रहा हैं इसके लिए किसान को सही मात्रा में अपनी फसलों में दवाए देनी चाहिए। गोष्ठी में मुख्य रूप से महेन्द्र पाल चतुर्वेदी, विजय सक्सैना, अखिलेश चौधरी, हरिओम चौधरी, नरेश यादव, शिवलाल पाठक, व सियाराम पाठक ललित, सत्य प्रकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।