सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के बाजार में बढ रहे अतिक्रमण के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। यहां वाहनों की आवाजाही से कई बार आपस में झगड भी चुके हैं मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बता दें कि बस स्टेण्ड से लेकर गांधी चौक, तक बाजार में दुकानदारों ने अपने फड काफी बढा लिए हैं जिससे बाजार का रास्ता बंद होने के कगार पर है। बाजार में आने वाले लोगों को अपने वाहनों और पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार अधिकारियों से इस बावत शिकायत भी कर दी हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर पंचायत भी गांधी के तीन बंदरों की भांति अपने आंख कान और मुंह बंद किए कुंभकरण की नींद सोई हुई है। हालांकि अतिक्रमण हटवाने के लिए कई बार निशान लगा दिए गये है। फिर भी लोगों ने अतिक्रमण कर बाजार के मार्ग को छोटा कर दिया। बढते अतिक्रमण की शिकायत को अब शहरी लोगों ने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का मन बनाया है।