हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ने 8 व 9 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय हडताल को सफल बनाने हेतु विकास खण्ड हाथरस पर ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते जनपद के समस्त कर्मचारियों से संविदा व मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों से 8 जनवरी को विकास भवन पर पहुॅचने की अपील की। श्री गोस्वामी ने जनपद के समस्त कर्मचारियेा का आव्हान करते हुये कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली, न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये किये जाने व संविदा व मानदेय पर कार्यरत आंगनबाडी, आशाओं, रसोइयों, मनरेगा कर्मियों व अन्य जितने भी कर्मचारी हैं उनको न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये देते हुये राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने की माॅग को लेकर 2 दिवसीय हडताल होने जा रही है। जिसमें प्रत्येक कर्मचारी का फर्ज है कि अपनी पूरी ताकत से हडताल को सफल बनाकर सरकार को अपनी माॅगों को पूरा करने हेतु सन्देश दें। हडताल के सम्बन्ध में उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश से प्राप्त पत्र 15 नवम्बर के धरने के कार्यक्रम के साथ संमस्त विभागों को पूर्व में ही प्रेषित कराया जा चुका है।
श्री गोस्वामी ने प्राथमिक शिक्षक संघ व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, अटेवा के साथियों से भी अनुरोध किया है कि उ.प्र. सरकार द्वारा महाहडताल रोक कर 2 माह का समय पुरानी पेंशन हेतु माॅगा गया था जो 24 दिसम्बर 2018 को समाप्त हो गया है। समस्त संघों के साथी अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ भारत द्वारा प्रस्तावित इस राष्ट्रीय हडताल में भागेदारी कर सरकार को जगाने में साथ आवें। बैठक में वारिस अंसारी, रक्षपाल सिंह, इम्तियाज, राजू बाल्मीकि, मुन्नालाल, रवि बाल्मीकि, राकेश बघेल, धारासिंह, रामबहादुर, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे।