Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाज सेविका ने बांटी जिला कारागार में बंदी महिलाओं को शाॅल

समाज सेविका ने बांटी जिला कारागार में बंदी महिलाओं को शाॅल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जेएस इंस्टीट्यूट शिकोहाबाद के कुलाधिपति डा. सुकेश यादव की पत्नी प्रमुख समाजसेविका गीता यादव ने आज जिला कारागार में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला बंदियों को शाॅलों का वितरण किया। इस दौरान 80 महिलाओं को शाॅलों का वितरण किया गये।
समाजसेविका गीता यादव ने शाॅल वितरण के दौरान कहा कि भावुकता से बंदी महिलाओं के दिलों को छुआ। उन्होंने कहा कि जेल में अपने परिवार से दूर, अपनी खुशियों से दूर अपनों से दूर रहकर कैसा लगता है ये जेल में रहने वाले लोगों से बेहतर कौन जानता है। साथ ही कहा कि इस बीच सदा परमात्मा का ध्यान रखिये। वहीं एक कहानी सुनाते हुये बताया कि एक बार एक जज साहब को भी पता था कि मुजरिम का दोष नहीं है लेकिन सुबूतों के आधार पर उसे सजा सुनानी थी। उन्होंने मुजरिम से व्यक्तिगत मिल पूछा तुम सच सच बताओ क्या कभी कोई अपराध किया है तुमने, तो उसने कहा इससे पहले जब अपराध किया था तो बच गया था। इसीलिए मंथन करें और प्रभु का नाम लेते हुये गलतियों से बचें। अच्छा इंसान बनें। वहीं जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने उनक़ा आभार व्यक्त करते हुये कहा पूर्व में उन्होंने जेल में बंदियों को कपड़े वितरित किये थे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेविता गीता यादव संग उनके परिजनों में रीता यादव भी मौजूद रही। जेलर लाल प्रताप सिंह, सलीम धम्मू, असलम भोला आदि मौजूद रहे।