Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वकीलों ने एडीएम को ज्ञापन देकर की उप कोषागार वापसी की मांग

वकीलों ने एडीएम को ज्ञापन देकर की उप कोषागार वापसी की मांग

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उप कोषागार समस्या से जूझ रहे अधिवक्ताओं ने आज वार्षिक निरीक्षण में तहसील कार्यालय आए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केहर सिंह को ज्ञापन देकर उप कोषागार वापसी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में जर्जर तहसील भवन में चल रहे उप कोषागार में रखें लाखों रूपये मूल्य के स्टांप भीग जाने के चलते प्रशासन ने घाटमपुर उप कोषागार को जिला कोषागार स्थानांतरित कर दिया था। तब से क्षेत्रीय नागरिक लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व बाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांप की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए आज घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह, महेंद्र वर्मा, विजय बाबू, आशुतोष सचान, यदुनाथ सिंह, अरुणेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद गौतम आदि अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उप कोषागार ना होने के कारण लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व वाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांम्पो की पर्याप्त उपलब्धता की समस्या बताते हुए उप कोषागार तहसील की बन चुकी नई इमारत में पुनः स्थापित किए जाने की मांग की है।