मैथा क्षेत्र के युवा नेता चारु अवस्थी व समर्थकों ने किया विधायक का स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भाजपा के जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को बिठूर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बागपुर स्थित योगेश्वर, शोभन आश्रम स्थित गुरुदेव भगवान एवं गढ़ी भगवान तथा शोभन सरकार एवं कस्बा शिवली स्थित जागेश्वर धाम में भगवान शिव के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जन जागरण यात्रा में भारी तादाद में युवा मौजूद रहे। देव दर्शन के बाद भाजपा विधायक ने युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी चारू द्वारा आयोजित की गयी बैठक को भी संबोधित किया।
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जन जागरण एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत योगेश्वर मंदिर से भगवान शिव के दर्शन करते हुए जैसे ही नगर पंचायत शिवली स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे तो वहां पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिव दर्शन के बाद भाजपा विधायक ने बस स्टॉप पर अपने समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की गयी बैठक को संबोधित करते हुए कहा की चुनाव के समय भाजपा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से जो वादे किए गए थे उनको शत प्रतिशत पूरा करने का काम किया गया है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों मजदूरों छात्रों सभी के लिए काम कर रही हैं। देश के प्रधानमंत्री ने हर हिंदुस्तानी का सर गर्व से ऊंचा करते हुए पूरे विश्व में भारतवर्ष की जो छवि बनाई है उससे सभी देश लोहा मानते हैं। कल तक जो पाकिस्तान एवं चीन भारत की तरफ आंखें दिखाकर बात करते थे वही दोनों देश आज आँखें झुका कर बात करने को मजबूर हो रहे हैं। क्या इससे पहले भी कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की उनका मान सम्मान एवं उनका भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह, जनसेवक युवा भाजपा नेता राजेश शुक्ला, रामजी मिश्रा प्रधान, युवा भाजपा नेता मोहित अवस्थी चारू, पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, डॉ दीपक द्विवेदी, रमारमण श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा, अनुभव मिश्रा, विवेक द्विवेदी, भाजपा मंडल महामंत्री मोनी अवस्थी, अजय गुप्ता, विष्णू दीक्षित, प्रांजुल पांडे, दीपक गुप्ता, वैभव दीक्षित, धर्मेंद्र पाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, प्रदीप शर्मा, राघव शुक्ला समेत सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।