शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। शिवली कोतवाली के भाऊपुर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक तमंचा एवं कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा। पकड़े गए युवक को पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया है। चौकी में तैनात दरोगा राम पुत्र सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे वह रैपालपुर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर गांव की तरफ जा रहे थे तभी सामने से एक युवक आता हुआ दिखाई पड़ा जो पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर गांव की तरफ भागने लगा। भाग रहे युवक को हमराही सिपाही अवनीश बहादुर सिंह की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 332 बोर का एक तमंचा एवं एक कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय कुमार अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय कृष्णकांत अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा एवं थाना रूरा बताया है। कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजय कुमार को अवैध रूप से असलाहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।